15°C New York
December 28, 2025
पातालकोट कर्रापानी में भारिया परिवार के तीन मकान जलकर राख हुई
छिंदवाड़ा ताजा खबर

पातालकोट कर्रापानी में भारिया परिवार के तीन मकान जलकर राख हुई

Mar 31, 2022

तामिया पातालकोट के कर्रापानी में आदिवासी भरिया पांच परिवार के घर में लगी आग की तीन मकान जलकर हुई खाक

CCN/छिंदवाड़ा 

छिंदवाड़ा /तामिया ब्लॉक के ग्राम पंचायत कारेयाम के ग्राम कर्रापानी मे पाचं भारिया परिवारों के तीन मकान जलकर राख घटना दोपहर 1:30बजे की बताई जा रही है परिवार का एक बुजुर्ग झुलसा जैसे तैसे स्थानीय लोगो ने आग बुझाने का प्रयास किया नही तो आग पूरे गांव को चपेट मे ले सकती थी। स्थानीय प्रशासन को खबर मिलते ही न्यूटन से फायर बिग्रेड को बुलाया गया तब तक मकान राख मे तब्दील हो चूके थे पीडित परिवार का सब कुछ जलकर राख अगर तामिया ब्लॉक मे फायर बिग्रेड की व्यवस्था होती तो यह घटना पर काबू पाया जा सकता था।
विधायक, सासंद,जनप्रतिनिधि बडी बडी बाते करते विकास की लेकिन एक भी नेताओ ने फायर बिग्रेड नही उपलब्ध कराया तामिया क्षेत्र को गर्मियों के दिनो मे आग की घटना आम बात है शासन प्रशासन को घटना से सबक लेना चाहिए एवं दोबारा ऐसी घटना को रोके फिलहाल प्रशासन, फायर बिग्रेड मोके पर पहुचकर आग पर काबू पाया परिवार को हर सम्भव मदद का भरोसा दिया सरकारी आवास पर रूकने खाने की व्यवस्था पीडित परिवार के लिये करने की बात की है। ……प्रीतम सिंह की रिपोर्ट