*जिला स्तरीय बैठक में संगठन के विभिन्न पदों पर की गई नियुक्तियां*
CCN/छिंदवाड़ा
छिन्दवाड़ा। 1 अप्रैल 2022 दिन शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की जिला स्तरीय बैठक स्थानीय जिला कार्यलय में आयोजित की गई। जिसमें राम महोत्सव प्रत्येक नगर, ग्राम एवं कस्बों में धूमधाम से मनाया जाने के साथ ही समिति का विस्तार एवं सत्संग के कार्यक्रम चलाए जाना निश्चित किया गया।
इस अवसर पर बजरंग दल के जिला बलोपासना प्रमुख के दायित्व पर ऋषभ तिवारी की घोषणा की गई।साथ ही महानगर संयोजक बजरंग दल के पद पर अंशुल यादव को नियुक्त किया गया। ग्रामीण क्षेत्र के प्रखंड संयोजक मनोज वर्मा एवं जिले के सह गौरक्षा प्रमुख नीलेश मालवीय, जिले के सह सुरक्षा प्रमुख अजय बाथरी को जिला मंत्री संतोष मिश्रा द्वारा नियुक्त किया गया।
आयोजित बैठक में जिले के अध्यक्ष अरविंद प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष गजेंद्र श्रीवास्तव, धूमराज पटेल, कोषाध्यक्ष सुमित काबरा, विभाग मंत्री अजय बंदेवार, जिले के सह संयोजक शैलेश यदुवंशी, नितेश पटेल, नगर अध्यक्ष अभिषेक वैष्णव, दुर्गा वाहिनी संयोजिका कीर्ति रघुवंशी के अतिरिक्त सभी प्रखंडों के अध्यक्ष, मंत्री और संयोजक प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।