15°C New York
July 3, 2025
आदिवासी विकास परिषद कर्मचारी  प्रकोष्ठ का हुआ विस्तार
छिंदवाड़ा

आदिवासी विकास परिषद कर्मचारी  प्रकोष्ठ का हुआ विस्तार

CCN
Aug 1, 2021
छिंदवाड़ा – जिलाध्यक्ष ताराचंद भलावी ने बताया कि आज लघु वेतन कर्मचारी कार्यालय में  बैठक  आहूत  की गई । जिसमें जिला व 11 विकासखण्ड में ब्लाक अध्यक्ष नियुक्त किये गये । जिला कार्यकारी अध्यक्ष श्री योगेश उइके को बनाया गया छिंदवाड़ा ब्लाक में रामकिशोर मर्राफा, अमरवाड़ा में सुनील मरकाम, हर्रई में भागरथ उइके, परासिया में बलवान सिंह धुर्वे, तामिया में कृपाल सिंह बट्टी, मोहखेड़ में सुखदेव उइके, सौंसर में मोतीराम तुमड़ाम, पाॅढुर्णा में बसंता तुमड़ाम, चैरई में ओमप्रकाश इनवाती, बिछुआ में विनोद मर्सकोले को सर्व सम्मति से नियुक्त किया गया । आज की बैठक मेें बालाराम जी परतेती, बी.के. तुमड़ाम, गुरूभानशा धुर्वे, श्याम परतेती, अशोक परतेती, विपतलाल बाडिवा, हीरामन सरेयाम, भादू सिंह आतराम, भुजलदेव उइके, अनिल उइके आदि जिला कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे ।