संगठन गढे चलो ध्येय वाक्य से प्रारंभ हुआ ‘‘स्व. कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी वर्ष’’ कार्यक्रम का शुभारंभ
भाजपा कार्यालय में हुआ सुंदरकाण्ड का पाठ
ठाकरे जी के जीवन पर रखे विचार
स्व. प्रतुलचंद द्विवेदी जी की पुण्यतिथि पर भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने किए श्रद्धासुमन अर्पित

CCN/डेस्क

छिंदवाड़ा:- भाजपा के पितृ पुरूष एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कुशाभाऊ ठाकरे जी की जयंती के अवसर पर जिला भाजपा कार्यालय छिंदवाड़ा में सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया । आज से स्व. कुशाभाऊ ठाकरे जी का जन्म शताब्दी वर्ष प्रारंभ हो रहा है । पार्टी ने इसे संगठन पर्व के रूप में मनाने का फैसला किया है । इसी तारतम्य में सुबह 9 बजे से भाजपा कार्यालय छिंदवाड़ा में सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया । सुंदरकाण्ड पाठ के पश्चात् पूर्व प्रदेश मंत्री कन्हईराम रघुवंशी जी ने कुशाभाऊ ठाकरे जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि साधारण जीवन शैली और निष्काम कर्म से ठाकरे जी ने सिद्ध कर दिया था कि समाज में राजनैतिक शक्ति की तुलना में नैतिक शक्ति की प्रभावशीलता और मान्यता ज्यादा है । उनके साथ काम करने और संगठन को खड़ा करने का अनुभव आजीवन सभी लोगों को दिशा निर्देश देता रहेगा । इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने कहा कि कुशाभाऊ ठाकरे जी अद्भुत संगठनात्मक क्षमता के धनी थे । वे सकारात्मक विचार के राजनेता और संगठनकर्ता थे । उन्होंने हमेशा कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जिसके चलते संगठन को खड़ा करने में कामयाब हो पाये । उनके आदर्शो पर चलना हम सबका कर्त्तव्य है ।
दोपहर 12 बजे से प्रदेश कार्यालय में आयोजित ‘‘कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी समारोह’’ का मुख्य कार्यक्रम हुआ जिसमें जिला कार्यालय छिंदवाड़ा में वर्चुअली जुड़े ।
वर्चुअल के पश्चात् स्व. प्रतुलचंद द्विवेदी जी की पुण्यतिथि पर भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू, वरिष्ठजन एवं कार्यकर्ताओं ने पुराना पावर हाउस पहुंचकर स्व. प्रतुलचंद द्विवेदी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए ।
उक्त कार्यक्रमों में भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हईराम रघुवंशी, रमेश पोफली, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विजय झांझरी, शेषराव यादव, पूर्व विधायक अजय चौरे, जिला महामंत्री श्रीमती कांता ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष योगेश सदारंग, कमलेश उईके, जिला मंत्री अनिता शर्मा, जिला कार्यालय मंत्री अलकेश लाम्बा, दिनेशकांत मालवीय, आईटी प्रभारी दीपक कोल्हे, मंडल अध्यक्ष रोहित पोफली, अंकुर शुक्ला, श्रीमती प्रीति बिसेन, श्रीमती ऊषा भमोरे, जित्तू राय, दिनेश मालवी, ओम चौरसिया, राजकुमार बघेल, दशरथ साहू, मिलाप चौहान, कुंदन मिगलानी, अरूण गद्रे, पंकज पाटनी, मोरेश्वर हिवसे, शरद बेंडे, बबलू पराते, लक्ष्मी केवलारिया, रोशन सिगनापुरे, घस्सू भाई, अंकित तिवारी, बामनराव सावले, बिट्टू मंडराह, कृपाशंकर सूर्यवंशी, अरविंद राजपूत, विकास राय, श्रीमती भारती साहू, सुनील परतेती, राकेश माइकल पहाड़े, राजेन्द्र साहू, रानी सूर्यवंशी, शेखर शर्मा, गरिमा दामोदर, राजकुमार गोनेकर, दिलीप वर्मा, हरिशचन्द्र बजोलिया, सचिन चौरसिया, अरविंद फोले सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

By CCN

D.R.DONGRE CCN registered on 09/06/2021 as print media: print weekly, CCN registered on 18/07/2021 as electronic media ; provides daily updates. CCN registration number: MPHIN/2021/79861. The director of ccn is Mr. D.R.DONGRE and editor in chief Mr. AJAY SHINGH.