आईटीआई में प्रवेश के लिए आवेदन 8 अगस्त तक

 

CCN/डिंडोरी – ब्योरो रिपोर्ट

शहपुरा। डिंडोरी जिले की शासकीय आईटीआई शहपुरा डिंडोरी में संचालित 1 वर्षीय एवं 2 वर्षीय एनसीवीटी एवं एससीवीटी ट्रेडो में सत्र 21-22 में प्रवेश के इच्छुक दसवीं पास अभ्यर्थी 8 अगस्त तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग कर सकते हैं। आवेदन के लिए इच्छुक अभ्यार्थी स्वयं इंटरनेट के माध्यम से एवं एमपी ऑनलाइन के अधिकृत सहायता केंद्रों के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिला स्तरीय संस्था शहपुरा डिंडोरी में आईएमसी की सीटों पर 1 वर्षीय व्यवसाय हेतु 15000 एवं 2 वर्षीय व्यवसाय हेतु 20000 शुल्क लिया जा सकता है। जिस हेतु रजिस्ट्रेशन करते समय आईएमसी सीट में प्रवेश का विकल्प स्वीकार करना अनिवार्य है,साथ ही आईएमसी की सीट पर प्रवेश लेने के लिए प्रथक से चॉइस फिलिंग करना अनिवार्य होगा।