CCN/डिंडोरी, गाड़ासरई
गाड़ासरई , सोमवार को दोपहर को शुरू हुई झमाझम बारिश से एक बार फिर लोगो को परेशान होना पड़ा , और जबलपुर अमरकंटक रोड में पानी ही पानी दिखने लगा , गाड़ासरई के मेन रोड स्टेट बैंक के आगे से लालचौक के आगे जिला सहकारी बैंक तक लबालब पानी भरा हुआ था , पानी इतना ज्यादा था कि सड़कों में नही समा रहा था , जिससे लोगो को परेशान होना पड़ा , वही आज की तेज बारिश में स्कूल के बच्चों को भी अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा , गिरते पानी और बाढ़ जैसे माहौल से गुजरना पड़ा , दो चार बच्चों को एक गुट बनाकर डरे सहमे बामुश्किल उस पानी से निकल पाए , गनीमत थी कि पिछले साल की तेज बारिस से सबक लेकर सभी दुकानदारों ने अपनी दुकान के सामने ऊँचा करा लिया था जिससे इस बारिश का पानी किसी की दुकान में नही घुसा ,वरना पिछले साल की इसी तरह के तेज बारिश में कई दुकान में पानी भर गया था और लोग मोटर लगाकर अपनी दुकान से पानी निकाल रहे थे फिर भी दुकानदारों को बहुत नुकसान उठाना पड़ा था , स्थानीय लोगो को बारिश से इतनी समस्या होने के वाबजूद इस ओर आजतक किसी ने ध्यान नही दिया ,नतीजन आज फिर एक बार लोगो को बारिश ने परेशान कर दिया ,जबकि गाड़ासरई में रोड के दोनों किनारों में नाली की बहुत ज्यादा जरूरत है , रोड के दोनों तरफ नाली ना होने से हमेशा ही बरसात सा माहौल बना रहता है ,पानी की किसी प्रकार से निकासी की व्यवस्था नही होने के कारण आएदिन ये समस्या बनी रहती है , उस पर बरसात में जंगल का पानी सड़को से उतरता हुआ मेन रोड में बहने लगता है ,और फिर पूरे मेन रोड बहने लगता है ,जिससे आने जाने वाले लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ता है