एन.एस.यू.आई. ने छात्र-छात्राओं की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

छात्र-छात्राओं की मांग पूरी नहीं हुई तो महाविद्यालय के सामने एनएसयूआई देगी धरना – एनएसयूआई जुन्नारदेव

छिंदवाडा/जुन्नारदेव :- एन.एस.यू.आई. के ब्लॉक अध्यक्ष प्रतीक साहू ने बताया कि छिंदवाड़ा जिले में संचालित समस्त महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं की स्काॅलरशिप एवं अन्य समस्याओं के संबंध में मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के निराकरण की मांग की । उन्होनें बताया कि जिले में संचालित समस्त विद्यालय में अध्ययनरत एस.टी., एस. सी. एवं ओ.बी.सी. के छात्र-छात्राओं का सत्र समाप्ती की ओर है, परंतु आज दिनाक जिले के जुन्नारदेव विधानसभा जो कि आदिवासी विधानसभा के गरीब ग्रामीण आदिवासियों का शोषण किया जा रहा है पूर्व वर्षों में जहां छात्र छात्राओं को 10 से ₹12000 छात्रवृत्ति प्राप्त होती थी वहीं वर्तमान में 2 से ₹4000 ही छात्रवृत्ति प्राप्त हो रही है , इससे छात्र -छात्रायें एवं उनके अभिभावक परेशान हो रहे हैं, जबकि इस वर्ग के अधिकांश छात्र-छात्रायें उन्हे मिलने वाली छात्रवृत्ति पर निर्भर रहते हैं, परंतु समय पर छात्रवृत्ति नहीं मिलने के कारण इन्हे आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । यहाॅ जिससे छात्रों के बीच आक्रोश व्याप्त है एन.एस.यू.आई. ब्लॉक अध्यक्ष प्रतीक साहू ने कहा कि भाजपा शासन काल में गरीब एवं निर्धन वर्ग के छात्रों को समय पर छात्रवृत्ति नहीं दी जा रही है, एक सरकार के लिये इससे शर्मनाक स्थिति नहीं हो सकती । उन्होनें प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही छात्रों की समस्याओं का निराकरण नहीं किया जाता है तो संपूर्ण जिले में उग्र आंदोलन किया जायेगा जिसकी समस्त जबावदारी शासन-प्रशासन की होगी । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष आदित्य उपाध्याय, नगर अध्यक्ष अक्षत रामपुरे, अशीष बामने, यश पाल रेहान खान ,क्षेत्रीय अध्यक्ष नरेश बेलवंशी, क्षेत्रीय अध्यक्ष सतपाल भन्नारे, और एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित थे।