डिंडोरी पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना चौकी के प्रभारियों की मीटिंग लेकर सभी को निर्देशित किया गया कि चिट फंड कंपनी द्वारा निवेशकों से पैसा लिया उसको बापस दिलवाने को कहां

 

CCN/डिंडोरी ब्योरो रिपोर्ट

 

डिंडोरी/डिंडोरी जिले में एक,सप्ताह के अंदर डिंडौरी पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा लौटवायें निवेशकों के पैसे 1,69,680 रूपये पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार द्वारा जिले का प्रभार लेते ही समस्त थाना/चौकी प्रभारियों की मीटिंग लेकर उन्हें अपने थानों में चिटफण्ड कंपनियों के विरूद्ध प्राप्त शिकायतों में हितग्राहियों को कंपनी एवं उनके एजेंटो से समन्वय कर निवेशित राशि लौटवाने हेतु निर्देशित किया गया था। पुलिस अधीक्षक के निर्देशों का प्रभाव सप्ताह भर में ही दिखने लगा और एक सप्ताह के अंदर ही थाना प्रभारियों द्वारा निवेशित राशि 1,69,680 रूपये निवेशकों को लौटा दी गई। दिनांक 27.08.2021 को थाना प्रभारी शाहपुर कार्यवाहक निरीक्षक विजय पाटले द्वारा निर्मल छाया कंपनी में जमा की गई राशि कंपनी के एजेंट अनूप सिंह परस्ते द्वारा हितग्राही सियाराम के11,160/- सुग्रीव सिंह के 25000 एवं15000 मनोहर सिंह के 10,000 एवं 25000 थाना शाहपुर से कुल राशि 88,360/- रुपए वापस दिलवाया गया । थाना समनापुर में दिनांक 29.08.2021 को रियल स्टेट कंपनी के एक हितग्राही को 30,000 रूपये , पीयरलेस कंपनी में 2 हितग्राहियों को 2800 ,ऑकसलैंड कंपनी में 1 हितग्राही को 10000 कुल 4 हितग्राहियों को 42800/- रूपये वापस दिलवाये गये। दिनांक 30.08.21 को थाना प्रभारी करंजिया कार्यवाहक निरीक्षक श्री हरिशंक र तिवारी द्वारा अन्योदय प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के 10 निवेशको रेखा मरावी को 1200 रुपये, मंगलसिह मरावी को 6000, कलावती धुर्वे को 1200,महासिह धुर्वे को 1200, रिमला मरावी को 2400, सरवन मरावी को 12000, चन्दवती श्याम को 5520, फूलचन्द यादव को 3600, तुलसी बाई को 2400, कृपाल सिह को 3000, रूपये एजेन्ट गोलनदास पिता तुलाराम सुरेश्वर निवासी सुनादादर थाना गाडासरई से कुल रकम 38,520 रूपये वापस कराये गये। पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार ने बताया कि उनके द्वारा जिले में विभिन्न कम्पनियों के विरूद्ध पंजीबद्ध प्रकरणों एवं प्राप्त शिकयतो की लगातार समीक्षा की जाकर हितग्राहियों के अधिक से अधिक पैसे लौटाने का प्रयास जारी रहेगा। ।