यातायात चेकिंग के दौरान 70 लीटर महंगी शराब जाप्त

CCN/डिंडोरी ब्योरो रिपोर्ट

डिंडोरी/ डिंडोरी:-

जिले के,यातायात चैकिंग के दौरान अल्टो कार में शराब मिला यातायात के द्वारा चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है डिंडोरी पुलिस अधीक्षक अमित सिंह के निर्देश में डिंडोरी यातायात पुलिस ने शराब माफियाओं के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करते हुई एक अल्टो कार से लगभग 70 लीटर महंगी शराब जप्त करने में सफलता पाई। जबलपुर की तरफ से आ रहा अल्टो कार सवार 2 लोगो को हिरासत में लेकर कोतवाली पुलिस पूछताछ कर कारवाई करने में जुट गई है।