आप स्वर ज्ञान के माध्यम से स्टॉक मार्केट में कैसे लाभ कमा सकते है और आप कैसे लाखो रूपये सिर्फ स्टॉक मार्केट से कमा सकते है जानिए
श्री तत्व -वेत्ता परमहंस जी ,कहते है की स्वर विद्या के माधयम से आप केवल स्टॉक मार्केट ही नहीं बल्कि आपके जीवन में सुख -सुविधा का ज्ञान भी स्वर विद्या ,आपके जीवन काल में मगलमय होगा। इसलिए इसे जानिए।
तत्त्वों पर आधारित मार्केट प्रेडिक्शन एक महीने ,तीन महीने छः महीने और एक साल तक का ITC का प्राइस चाल की भविष्यवाणी श्री तत्त्ववेत्ता परमहंस जी के द्वारा की गई है –
16 जनवरी 2022 से लेकर 15 फ़रबरी 2022 तक
ITC में विशेष कोई तेजी अथवा मंदी /गिरवाट देखा जाना मुश्किल है। किन्तु यदि कोई निवेशक इस में निवेश कर रखा हो ,इसे खरीद रखा हो तब अथवा और कुछ समय होल्ड करना चाहता हो तब कुछ दिन और होल्ड कर देख सकता है। हल्का उछाल हो सकता है ,पर इसकी भी संभावना कम माना जा सकता है।
इस एक महीने की अवधि में इस शेयर में अस्पष्ट मूवमेंट्स /चाल देखि जा सकती है।
अप्रैल 2022 से जुलाई 2022 तक
अगले तीन और छः माह के भीतर भी इस शेयर के विषय में ऐसी ही अवधारणा व्यक्त की जा सकती ,कि इसमें अस्पष्ट मूवमेंट्स /चाल देखि जा सकती है।
सन 2022 के पूरे साल के भीतर ITC के विषय में
इस शेयर को अच्छे निवेश करने के योग्य इस वर्ष भर माना जाना अनुचित हो सकता है।
निवेशक के लिए इस शेयर से भी अच्छी उपलब्धि अन्य शेयर /स्टॉक में देखि जा सकेगी।
WhatsApp-
https://wa.me/message/PE47B6RMJ2CPP1
For online course details-