वन प्राणी संरक्षण सप्ताह में स्कूल कॉलेज के बच्चे हुए शामिल और प्रतियोगिता में लिये भाग

 

CCN/डिंडोरी ब्योरो रिपोर्ट

 

डिंडोरी/,वन विभाग डिंडोरी के वन मंडल कार्यालय में वन्य प्राणियों की चित्रकला को बनाकर अपने हुनर का प्रदर्शन किया गया अधिकारियों के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत डिंडोरी,डीएफओ उत्पादन जी,डी वरकडे जी एसडीओ गाढ़ासरैई एके शर्मा जी एसडीओ डिंडोरी बसंत पिचोरे एसडीओ शाहपुरा रंगीलाल परस्ते एवं आरो डिंडोरी भाग्यशाली सिंह के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जिला मुख्यालय डिंडोरी में आज दिनांक 7 अक्टूबर को वन मंडल कार्यालय के कैंपस में वन विभाग के द्वारा वन प्राणी संरक्षण सप्ताह मनाया गया जिसमें स्कूल कैटेगरी में प्रथम स्थान केंद्रीय विद्यालय डिंडोरी द्वितीय स्थान शासकीय कन्या शिक्षा परिसर करंजिया एवम् तृतीय स्थान शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय व नवोदय विद्यालय डिंडोरी एवं कॉलेज कैटेगरी से प्रथम स्थान सीबी कॉलेज डिंडोरी एवम् द्वितीय स्थान शासकीय महाविद्यालय समनापुर को प्राप्त हुआ। जिसमें बच्चों ने दीवारों पर वन्य प्राणियों की चित्रकला को बनाकर अपनी हुनर का प्रदर्शन किया जिसमें ओपन श्रेणी में प्रथम स्थान पर आयुषी धुर्वे और गरिमा मरपाची दूसरे स्थान पर शशि विश्वकर्मा और तीसरे स्थान पर नियति सिंह रही ।कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के पक्षी तितली एवम् वन्य प्राणी के चित्र बनाकर वन्य प्राणी संरक्षण का संदेश दिया गया।