
सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से कोविड-19 अनुकंपा आश्रितों को नियुक्ति पत्र किया प्रदान
*अनुकंपा आश्रितों को कलेक्टर ने वितरित किया नियुक्ति पत्र*
-सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से कोविड-19 अनुकंपा आश्रितों को नियुक्ति पत्र किया प्रदान
डिंडौरी/- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना के अंतर्गत आश्रितों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। मुख्यमंत्री चौहान ने इस दौरान जिले में शामिल आश्रितों से संवाद कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी। मुख्यमंत्री चौहान के वीडियो कॉन्फ्रेसिंग का लाईव प्रसारण एनआईसी कक्ष डिंडौरी में किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर रत्नाकर झा ने कु. रांची राय, प्रकाष परतेती, श्रीमति राजेष्वरी नरेती, श्रीमति राजेष्वरी हिरवानी, कुलदीप उईके, आदित्य नारायण, जोधा सिंह, श्रीमति स्वेता वानखेड़े, कु. रूपाली शर्मा, जयप्रकाष धुर्वे, अतुल कुमार, श्रीमति नम्रता ठाकुर, ऋषभ जंघेला, चंद्रप्रकाष को अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्रदान कर शुभकामनाएं दी। कलेक्टर झा ने सभी अनुकंपा नियुक्त कर्मचारियों को बेहतर कार्य करने को कहा। अनुकंपा नियुक्त कर्मचारियों को प्रषिक्षण भी प्रदान किया जाएगा। उन्होंने सभी नियुक्त कर्मचारियों को अनुबंध की शर्तों का पालन करने के निर्देष दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक संजय सिंह, अपर कलेक्टर अरूण कुमार विष्वकर्मा, डिप्टी कलेक्टर रजनी वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 रमेष मरावी सहित,विभागीयअधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
डिंडोरी :- चंद्रिका यादव की खास,रिपोर्ट