छिंदवाड़ा/परासिया– आज पेंचवेली महाविद्यालय परासिया में 14 अप्रैल डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती में NSUI परासिया विधानसभा के तत्वाधान में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति में फूल माला अर्पण कर बहुत हर्ष उल्लास से जयंती मनाई गई!!
जिस में उपस्थित हुए पंकज महोबे, आनंद बेलवंशी, सहदेव यदुवंशी, हर्ष पाल, राजकुमार कहार, भगवानदास भाई, ज़फ़र खान, और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
