आत्मरक्षा कराते प्रशिक्षण संपन्न

न्यूज डेस्क/CCN/छिन्दवाड़ा

छिदवाड़ा – आत्म रक्षा कराते प्रशिक्षण के अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला परतला में कराते प्रशिक्षण के बाद कराते परीक्षा सम्पन्न हुई जिसमें 25 बच्चों को कराते में यलो बेल्ट प्रदान किया गया । कराते प्रशिक्षण व परीक्षा का आयोजन नोडल अधिकारी व कराते प्रमुख राजेन्द्र सिंह तोमर के कुशल मार्गदर्शन में कराते प्रशिक्षक रविन्द्र जायसवाल द्वारा किया गया । इस अवसर पर सभी बच्चों को शाला प्राचार्या श्यामा मर्सकोले ने बधाई दी

By Corn City

D.R.DONGRE CCN registered on 09/06/2021 as print media: print weekly, CCN registered on 18/07/2021 as electronic media ; provides daily updates. CCN registration number: MPHIN/2021/79861. The director of ccn is Mr. D.R.DONGRE and editor in chief Mr. AJAY SHINGH.