कुण्डली खुर्द / तहसील – उमरेठ
ग्राम कुण्डली खुर्द में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) योगेश माहोरे ,
CCN/न्यूज डेस्क/परासिया
(एमपीडब्ल्यू ) ओ. पी. साहू , आशा कार्यकर्ता उर्मिला नागवंशी मुख्य भूमिका रही और राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक मनेश भलावी द्वारा सहयोग के रूप में शिविर पर कार्य किया गया ग्राम के लगभग 50 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें बीपी और शुगर का परीक्षण मुख्य रूप से किया गया ग्रामीणों में लगभग बीपी के लक्षण पाए गए जिनको दवाइयां भी दी गई और बीपी कार्ड बनाए गए इस कार्य में ग्राम सरपंच उमाशंकर मिश्रा ग्राम कोटवार शिवदयाल बोरकर भी उपस्थित रहे। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) योगेश माहोरे द्वारा मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में इलाज कराने की सलाह दी गई सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य जुड़ी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक ग्रामीण ले।