15°C New York
January 31, 2026
25 बच्चों को कराते में यलो बेल्ट प्रदान किया गया
छिंदवाड़ा

25 बच्चों को कराते में यलो बेल्ट प्रदान किया गया

Apr 13, 2022

आत्मरक्षा कराते प्रशिक्षण संपन्न

न्यूज डेस्क/CCN/छिन्दवाड़ा

छिदवाड़ा – आत्म रक्षा कराते प्रशिक्षण के अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला परतला में कराते प्रशिक्षण के बाद कराते परीक्षा सम्पन्न हुई जिसमें 25 बच्चों को कराते में यलो बेल्ट प्रदान किया गया । कराते प्रशिक्षण व परीक्षा का आयोजन नोडल अधिकारी व कराते प्रमुख राजेन्द्र सिंह तोमर के कुशल मार्गदर्शन में कराते प्रशिक्षक रविन्द्र जायसवाल द्वारा किया गया । इस अवसर पर सभी बच्चों को शाला प्राचार्या श्यामा मर्सकोले ने बधाई दी