CCN/डिडोरी ब्यूरो रिपोट
डिडोरी/ विगत दिवस जिला मुख्यालय की मलैया टोला में हुए अर्धनग्न हत्या में मृत नावलिक के घर भाखा माल पहुंचकर क्षेत्रीय विधायक भूपेंद्र मुरारी द्वारा दुख व्यक्त करते हुए हर संभव मदद एवं उचित कार्यवाही करवाने का परिजनों को आश्वस्त किया गया विधायक द्वारा महिला अपराध के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए प्रदेश सरकार के प्रति रोष जताया और कहा कि कांग्रेस पार्टी ऐसे निस्सहाय लोगों के साथ हमेशा खड़ी रही है और हमेशा सहयोग करती आ रही है आवश्यकता पड़ने पर सड़क में भी उतरने से पीछे नहीं हटेंगे इस प्रकरण को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अमरपुर द्वारा प्रदेश की राज्यपाल के नाम चौकी प्रभारी के माध्यम से ज्ञापन भी सौंपा गया है।
जिसमें मांग की गई है कि हत्या एवं दुष्कर्म के आरोपितों को शीघ्र गिरफ्तार कर आरोपियों को कठोर सजा दिलाया जाए विधायक के साथ महेंद्र ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अमरपुर मालती तिवारी सदस्य जनपद पंचायत अरविंद पांडेय राष्ट्रीय अध्यक्ष गोंडवाना गोंड महासभा सफीक खान जिला महामंत्री युवा कांग्रेसी संदीप साह अभिषेक तेकाम देव सिंह भारती बलराम राजपूत शिव राजपूत किशोरी लाल जीतलाल भगवानि या सविता आदि कार्यकर्ताओं द्वारा सहानुभूति उपरांत मौके में उपस्थित चौकी प्रभारी मनोज त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा गया