सोनपुर का प्राथमिक प्रसंस्करण केंद्र खंडार में हुआ तब्दील

 

कॉर्न सिटी न्यूज़ 

वन विभाग की बड़ी लापरवाही

छिंदवाड़ा /तामिया /वन परीक्षेत्र छिदी रेंज अंतर्गत आने वाले सोनपुर सर्किल में लाखों की लागत से बना हुआ प्राथमिक प्रसंस्करण केंद्र खंडार बन गया है यह प्रसंस्करण केंद्र एनएमपीबी योजना के तहत वर्ष 2014- 15 बनाया गया था परंतु इसका उपयोग वन विभाग द्वारा किसी भी कार्य हेतु नहीं किया गया नाही इसका अच्छे तरह से रखरखाव सही ढंग से नही किया गया, प्रसंस्करण केंद्र के ऊपर का छप्पर जाने कहां गया दीवारें भी टूट चुकी है जिसके कारण लाखों रुपए की लागत से बना हुआ यहां प्रसंस्करण केंद्र अब खंडहर में तब्दील हो चुका है सड़क किनारे मैं होने के कारण कई असामाजिक तत्व यहां मौज मस्ती करते दिखते हैं इस और वन विभाग अधिकारी एवं कर्मचारियों का कोई ध्यान नहीं है।

ऐसे में किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है असामाजिक तत्वों द्वारा यहां मौज-मस्ती की जाती है वन विभाग के कर्मचारी द्वारा अगर इस ओर ध्यान दिया जाता तो लाखों रुपए की लागत से बना प्राथमिक प्रसंस्करण केंद्र खंडहर में तब्दील नहीं होता। सरकार द्वारा क्षेत्र में लाखों करोड़ों रुपए की लागत से शासकीय भवनों का निर्माण किया जाता है जिससे स्थानीय स्तर पर लोगों को लाभ मिल सके लेकिन वन विभाग के कर्मचारी द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया जिसके कारण जिसके कारण है भवन खंडहर में तब्दील हो गया है।