ग्राम रोजगार सहायक पर मस्टर रोल जारी न करने आरोप मजदूरों ने घेरा जनपद पंचायत कार्यालय
CCN/ डिंडोरी ,ब्यूरो रिपोर्ट
डिडोरी /शासन द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी एक्ट लागू कर प्रत्येक परिवार को 100 दिनों की मजदूरी देने का प्रावधान रखा गया है फिर भी मजदूरों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है मामला ग्राम पंचायत नांदा माल का है जहां मजदूरों को मजदूरी नहीं मिल पा रहा है और मजदूरों को जनपद पंचायत तक पहुंचना पड़ रहा है गुरुवार को सुबह 11:00 बजे मजदूर जनपद कार्यालय पहुंचे और बताया कि ग्राम रोजगार सहायक खिलावन यादव द्वारा नाला विस्तारीकरण का कार्य कराया जा रहा है और खुद की भाई भानु यादव जो मैट है उसके द्वारा दिए गए मांग पत्र अनुसार मस्टरोल जारी कर कार्य करा दिया गया है और अन्य दो मैंट और भी जिन्होंने मांग पत्र दिया उनका मस्टर रोल जारी नहीं किया गया इस प्रकार पक्षपात करने का आरोप भी लगाया गया है जबकि उक्त ग्राम पंचायत में लगभग 16 निर्माण कार्य ऐसे हैं जहां कार्य किया जाना है।
उपस्थित मजदूरों ने यह भी बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा बनवासी टोला में सीमेंट कंक्रीट सड़क निर्माण किया गया है जिसमें 50 मीटर सड़क कम निर्माण किया राशि आहरण कर लिया गया है जिसकी शिकायत जिला कलेक्टर जिला पंचायत तक की गई और जनपद द्वारा जांच दल का गठन कर जांच भी कराया गया परंतु महीनों बीत जाने के बाद भी जांच प्रतिवेदन जनपद पंचायत द्वारा नहीं दिया जा रहा है साथ ही आवेदन में यह भी उल्लेख किया गया है कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास में भी धांधली की जा रही है की चमेली बाई का विवाह महाराजपुर मंडला में हुई है और वहां पति के नाम पर प्रधानमंत्री आवास निर्माण हो गया है और पत्नी के नाम से नांदा में स्वीकृत प्रदान कर आवास निर्माण कराया जा रहा है जो शासकीय नियम को अनदेखा कर मनमानी अपने लोगों को लाभ पहुंचाया जा रहा है इस पूरी शिकायत में सरपंच खुद खड़ी नजर आई ऐसे भी इस ग्राम पंचायत की पूर्व में भी शिकायत कई और जांच में शिकायत सही पाई गई कि शौचालय बगैर निर्माण किए ही राशि अहरण कर ली गई परंतु कार्यवाही ना होने से भ्रष्टाचारियों के हौसले बुलंद हैं और अनेक तरीकों से अंजाम दे रहे हैं और पूरा प्रशासन जानकर अनजान बना हुआ है
इनका कहना है –मैंने अन्य निर्माण कार्य की मस्टरोल जारी कर मजदूरों को रोजगार देने की नोटिस सरपंच सचिव एवं रोजगार सहायक को देने निर्देश दिए हैं ए एस कुशराम सीईओ जनपद पंचायत अमरपुर