15°C New York
December 6, 2025
उज्जवला योजना के अंतर्गत 28 महिलाओं को गैस सिलेंडर वितरण कराया गया
छिंदवाड़ा ताजा खबर

उज्जवला योजना के अंतर्गत 28 महिलाओं को गैस सिलेंडर वितरण कराया गया

Apr 23, 2022

CCN/छिंदवाड़ा

हर्रई/जन साहस संस्था के माध्यम से प्रवासी मजदूरों को योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित किया जा रहा है जिसमें छिंदवाड़ा जिले की विकासखंड हर्रई ,तामिया, जुन्नारदेव ,मोहखेड़ इत्यादि में प्रवासी परिवार को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से चिन्हित कर योजना का लाभ दिलवाया जा रहा है जिसमें हर्रई विकासखंड की 28 महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत गैस चूल्हा सिलेंडर वितरित करवाया गया जिसमें जन साहस संस्था एवं आई डी वाई डब्ल्यू सी प्रयास संस्था को इस प्रकार के सराहनीय काम को देखते हुए धन्यवाद दिया जा रहा है जिसमें वितरण करवाने में जनसाथी फैसी लेटर श्री दहलान शाह वरकडे का विशेष योगदान रहा है।