*आखिर कब बुझेगी ग्राम पंचायत कटकुही के ग्रामीणों की प्यास।*
*ग्राम पंचायत कटकुही में लगभग 12 दिन से बंद पड़ी है नल जल योजना*
बूंद- बूंद पानी को तरसते ग्रामीण*
जुन्नारदेव /जुन्नारदेव तहसील के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत कटकुही में लगभग 12 दिनों से नल जल योजना ठप है जहां एक तरफ ग्रामीण पानी की बूंद बूंद को तरस रहे हैं वहीं ग्राम पंचायत कर्मचारी एवं पीएचई विभाग के अधिकारी कुंभकरण की नींद सोए हुए हैं इस संबंध में पंचायत कर्मचारी एवं संबंधित अधिकारियों से भी कई बार अवगत कराया गया लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ।
क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और विधायक भी सिर्फ वोट मांगने और कार्यक्रम में अपनी साख बढ़ाने के लिए आते हैं। समस्या का समाधान करने नहीं। इस भीषण गर्मी में पानी की समस्या के ऊपर ना ही किसी अधिकारी का ध्यान है ना ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और विधायक का।
अभी तक पानी की समस्या से जूझ रहा है ग्राम पंचायत कटकुही के ग्राम वासी।
पूर्व में बनाई गई पानी की टंकी भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है।
पानी की टंकी से भी सप्लाई नहीं की जा रही है इसमें कहीं ना कहीं पीएचई विभाग एवं संबंधित अधिकारी कहीं ना कहीं जिम्मेदार है।
इनका कहना हैं
*नेताम जी सब इंजीनियर PHE जुन्नारदेव- हमारा काम चालू है काम चल रहा है आज या कल में समस्या का समाधान हो जाएगा। पानी चालू हो जायेगा ।
ट्यूबवेल के पास ज्वाइंट में लीकेज होने के कारण समस्या हो रही हैं