15°C New York
December 6, 2025
शर्ट शर्किट से किसान के खेत मे लगी आग तीन एकड़ फसल जलकर हुई राख
छिंदवाड़ा ताजा खबर

शर्ट शर्किट से किसान के खेत मे लगी आग तीन एकड़ फसल जलकर हुई राख

Apr 5, 2022

CCN/तामिया 

तामिया/तामिया ब्लॉक के ग्राम पंचायत केवलारी के पास किसान बंटी गुप्ता के खेत मे शार्ट शर्किट से आग लग गई ।आग लगने के कारण किसान की तीन एकड़ की गेहू की खड़ी खड़ी की फसल जलकर राख हो गई।किसान बंटी गुप्ता ने बताया कि खेत मे आग लगते ही आग बुझाने का कोई साधन नही था।लाइट बंद होने के कारण ग्रामीणों ने झाड़ियो के पत्तो से ही लगभग एक घंटे में आग पर काबू पाया गया। घटना दोपहर की बताई जा रही है जैसे तैसे स्थानीय लोगो ने आग बुझाने का प्रयास किया नही तो आग पूरे गांव को चपेट मे ले सकती थी ।
अगर तामिया ब्लॉक मे फायर बिग्रेड की व्यवस्था होती तो यह घटना पर काबू पाया जा सकता था विधायक,सासंद,जनप्रतिनिधि बडी बडी बाते करते हैं विकास की लेकिन एक भी नेताओ ने फायर बिग्रेड नही उपलब्ध कराया तामिया क्षेत्र में गर्मियों के दिनो मे आग की घटना आम बात हो गई है ….प्रीतम सिंह की रिपोर्ट