15°C New York
December 26, 2025
पक्षियों के लिए दाना पानी रखने के लिए बांटे पात्र*
छिंदवाड़ा

पक्षियों के लिए दाना पानी रखने के लिए बांटे पात्र*

Apr 1, 2022

*परिंदों की प्यास बुझाने रखें जलपात्र*

CCN/छिंदवाड़ा

*पक्षियों के लिए विद्यार्थी रखेंगे दाना पानी*

*अमरवाड़ा* – अमरवाड़ा नगर की अग्रणी शैक्षणिक संस्था नवदीप हायर सेकेंडरी हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम स्कूल अमरवाड़ा में वन्य प्राणियों एवं पक्षियों के प्रति संचेतना जागृत करने के लिए प्रबंधन के मार्गदर्शन पर संस्था नवदीप स्कूल का स्काउट गाइड दल, संस्था के विद्यार्थियों द्वारा खेलकूद मनोरंजन के साथ-साथ ही वे प्राकृतिक के बेहद करीब होते हैं यह बच्चे भूखे पक्षियों के लिए दाने का इंतजाम करेंगे तो वही पीने के लिए पानी भी रखेंगे। नवदीप स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को प्रकृति का महत्व समझाया संस्था के प्राचार्य ने विद्यार्थियों को बताया कि प्राकृतिक के अंधाधुंध दोहन से पक्षियों के लिए भोजन और जल की किल्लत बढ़ गई है गर्मी के दिनों में कई पक्षी पानी की कमी के कारण मर जाते हैं इन पक्षियों को हम पानी पिलाकर जीवनदान दे सकते हैं यदि हम प्रतिदिन घर की छत पर छाव वाले स्थान में पानी का बर्तन रखने से सैकड़ों पक्षियों की प्यास बुझ सकती है इसके लिए स्कूल प्रबंधन की ओर से मिट्टी के बर्तन भी दिए गए बच्चों ने संकल्प लिया कि वे अपने घर के आंगन में पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था करेंगे इसी तारतम्य में संस्था के रेडक्रॉस दल द्वारा मोहल्ले में भ्रमण कर मिट्टी के पात्र का वितरण किया एवं गणमान्य नागरिक को समझाईस दी की मिट्टी के पात्र में पानी भरकर और दाना पक्षियों के लिए रखें। कार्यक्रम में विद्यार्थी के साथ-साथ समस्त शिक्षक एवं वरिष्ठ गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। …..स्वरूप इनवाती की रिपोर्ट*

.