जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

शहर के मुख्य चौराहों में लगाए जाएंगे नए सिग्नल

छिन्दवाड़ा/corn City/कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में प्रभारी अपर कलेक्टर श्रीमती अंकिता त्रिपाठी की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के मिनी सभाकक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में यातायात नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने और बिना हेलमेट पेट्रोल देने पर पेट्रोल पंप संचालकों पर सख्ती करने पर विशेष जोर दिया गया। शहर के मुख्य चौराहों पर जहां के पुराने सिग्नल ठीक से काम नहीं कर रहे हैं, वहां नए ट्रैफिक सिग्नल लगाने और एन.एच.ए.आई के अधिकारी को सभी चिन्हांकित ब्लैक स्पॉट पर आवश्यक सूचना बोर्ड, रेडियम, कैट आईज, मीडियन रोड मार्किंग आदि का कार्य एक सप्ताह में कर फोटोग्राफ्स के साथ पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के सख्त निर्देश दिए गए। बैठक में पिछली बैठक के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा के साथ ही नए एजेंडा बिंदुओं पर भी चर्चा की गई और महत्वपूर्ण निर्देश दिये गए।

बिना हेलमेट पेट्रोल देने पर संचालकों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दोहराए-

जिले में हेलमेट का उपयोग न करने पर सड़क दुर्घटनाओं में दो पहिया वाहन चालकों की हो रही मृत्यु की घटनाओं में गहन चिंता व्यक्त करते हुए हेलमेट को अनिवार्य किया गया है। पिछली बैठक में सख्त निर्देश देने और पेट्रोल पंप संचालकों को इस संबंध में पत्र जारी कर निर्देशित करने के बाद भी निर्देशों का पालन न पाए जाने पर प्रभारी अपर कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने जिला आपूर्ति अधिकारी को पेट्रोल पंप संचालकों द्वारा निर्देशों की अवहेलना करने पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं, और प्रति सप्ताह में की गई कार्यवाही से टी एल बैठक में अवगत कराने के लिए निर्देशित किया है।

एन.एच.ए.आई. के अधिकारी द्वारा निर्देशों का पालन नहीं करने पर नोटिस जारी करने के निर्देश* – फरवरी माह में आयोजित बैठक में निर्देशित करने के बाद भी अभी तक छिंदवाड़ा – सिवनी खंड में प्रिंस ढाबा के पास प्रकाश की व्यवस्था को लेकर कोई भी कार्यवाही नहीं करने और चिन्हित ब्लॉक स्पॉट्स पर सुरक्षा के लिए आवश्यक रोड मार्किंग, रेडियम, साइन बोर्ड आदि अभी तक नहीं लगाने पर एन.एच.ए.आई के अधिकारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।

शहर में व्यवस्थित कराएं यातयात

-प्रभारी अपर कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने निर्देश दिये कि शहर में यातायात सुगम और व्यवस्थित कराएं। मुख्य जहां कहीं भी बड़े मार्ट आदि के बाहर पार्किंग के कारण सड़कों पर अतिक्रमण और यातायात प्रभावित हो रहा है, ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम की टीम सख्ती से संयुक्त कार्यवाही करे। उनके बेसमेंट में पार्किंग को शिफ्ट कराया जाए और सड़क पर नो पार्किंग का बोर्ड लगवाया जाए। ई.एल.सी. चौक के डिवाइडर से टकराकर हो रहे सड़क हादसों को लेकर भी चर्चा की गई और नगर निगम को डिवाइडर में फ्लोरोसेंट पेंट और डेलीनेटर लगाने के निर्देश दिए गए। एम.पी.आर.डी.सी. के महाप्रबंधक को सत्कार होटल के सामने लंबे समय से बने गड्ढे की मरम्मत का कार्य 15 दिन में कर पालन प्रतिवेदन देने के लिए निर्देशित किया गया। शहर में स्थिति बस स्टैंड को शहर में बढ़ते यातायात के कारण शहर के बाहर स्थापित करने और आई. एस.बी.टी. के रूप में विकसित करने को लेकर भी विचार विमर्श किया गया।

गुड सेमेरिटन योजना के व्यापक प्रचार – प्रसार के निर्देश

– सड़क दुर्घटना पीड़ितों को समय पर अस्पताल पहुंचाकर मौतों को रोकने के लिए ग्राम पंचायत, नगर पंचायत एवं जिला सभी स्तर पर शासन की गुड सेमेरिटन योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए गए। यह एक ऐसी योजना है जो सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने वालों को प्रोत्साहित करती है। इस योजना के तहत, जो कोई भी सड़क दुर्घटना के घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाता है, उसे 5,000 रुपये का पुरस्कार दिया जाता है। शासन द्वारा इस राशि को बढ़ाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। इसके तहत सड़क दुर्घटना में पीड़ित को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर पुलिस को सूचना देनी होती है और योजना के तहत पुरस्कार प्राप्त करने के लिए आवेदन करना होता है।

सड़कों पर आवारा मवेशियों के कारण घटित दुर्घटनाओं का करें प्रबंधन –

सड़कों पर बैठे आवारा मवेशियों के कारण घटित होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की रोक – थाम के लिए स्थानीय निकायों के माध्यम से मवेशियों की सींगों पर लाल रंग का रेडियम लगवाने के निर्देश दिए गए।

अन्य महत्वपूर्ण निर्देश –

बैठक में वेयर हाउस में लगने वाली रैक की संपूर्ण सूचना डीएसपी यातायात और आरटीओ को 2 दिन पूर्व देने, वेयर हाउस के चेकिंग पॉइंट पर आने वाले ट्रकों के संबंध में ट्रांसपोर्टर से चर्चा कर यातायात सुगम बनाने, सुगम सुचारू व्यवस्था के लिए चार पहिया वाहन को टो करने के लिए नगर निगम को क्रेन उपलब्ध कराने, सीएमएचओ को सड़क दुर्घटनाओं में पीड़ितों के त्वरित उपचार के लिए इमरजेंसी प्लान बनाने और उसमें शासन की एयर एम्बुलेंस योजना को भी शामिल करने,सड़क दुर्घटनाओं में 03 या 03 से अधिक व्यक्तियों की सूचना पर क्रेश इन्वेस्टिगेशन समिति द्वारा घटना स्थल के निरीक्षण के लिए अधिकारियों को नामांकित करने आदि के संबंध में कार्रवाई के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।

बैठक में उपस्थिति

– जिला सड़क सुरक्षा की बैठक में प्रभारी अपर कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री आर.पी.चौबे, कार्यपालन यंत्री पी. डबल्यू.डी. एवं समिति के सचिव श्री आकाश खरे, जिला आपूर्ति अधिकारी और अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय, सड़क संबंधी विभागों, एम.पी. वेयरहाउस, आयुक्त नगर निगम व सीएमएचओ कार्यालय सहित संबंधित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे और उन्होंने यातायात सुधार के लिए विभिन्न सुझाव भी दिए।

By CCN

D.R.DONGRE CCN registered on 09/06/2021 as print media: print weekly, CCN registered on 18/07/2021 as electronic media ; provides daily updates. CCN registration number: MPHIN/2021/79861. The director of ccn is Mr. D.R.DONGRE and editor in chief Mr. AJAY SHINGH.